Home / Odisha / सांसद अनंत नायक ने दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की

सांसद अनंत नायक ने दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की

  • एक घंटे से अधिक समय तक केंदुझर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई

भुवनेश्वर। दिल्ली दौरे के आखिरी दिन ओडिशा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से केंदुझर सांसद अनंत नायक ने मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद नायक ने कहा कि सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से केंदुझर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। केंदुझर को सभी क्षेत्रों में कैसे विकसित किया जा सकता है, यही चर्चा का मुख्य बिंदु था।

उन्होंने बताया कि केंदुझर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षा, परिवहन, खनन समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई है। जिले में मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई।

केंदुझर के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा का स्तर कैसे सुधारा जाए इस पर चर्चा हुई। विद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने तथा जिले के स्वास्थ्य की गुणवत्ता के सुधार के बारे में भी चर्चा की गई। नायक ने बताया कि बैठक में केंदुझर जिले में सड़कों की समस्या व उसके समाधान पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि केंदुझर के लोगों को आसानी से न्याय कैसे मिले और उनकी समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर त्वरित समाधान कैसे हो सकेगा इस पर भी बैठक में काफी सकारात्मक चर्चा हुई।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …