-
दिसंबर 2025 के अंत तक सभी गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा- मंत्री रवि नारायण नायक
भुवनेश्वर। आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में पेयजल की समस्या पर व्यापक चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के विधायकों ने विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं के पूरा होने में हो रही भारी देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उधर विभागीय पंचायतीराज व पेय़जल मंत्री रवि नारायण नायक ने वादा किया है कि दिसंबर 2025 के अंत तक सभी गांवों में पानी पहुंचा दिया जायेगा।
मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान मनोरंजन द्यानसामंतरा के मूल प्रश्न और अन्य विधायकों के पूरक प्रश्नों के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर सवाल उठाया।
उधर, विभागीय मंत्री ने विधायकों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पहले पेयजल उपलब्ध कराने में देरी हो रही थी, अब हम काम में तेजी ला रहे हैं। सभी परियोजनाएं समय सीमा के अंदर पूरी होंगी और हर घर में पीने का पानी उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, विधायकों की चिंताओं को देखते हुए विधानसभा के सभापति के पेय़ जल परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समय-समय पर समीक्षा करने और परियोजना को समय अवधि के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
