-
चुनाव समिति से एक सदस्य का त्यागपत्र
-
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा नामांकन वापस लिया
कटक। कटक मारवाड़ी समाज के सत्र (2024- 26) के लिए चुनावी प्रक्रिया में एक नया घटनाक्रम देखने को मिला है। चुनाव समिति के एक सदस्य ने त्यागपत्र दे दिया है, जबकि एक प्रत्याशी मैदान से बाहर निकल गये हैं।
अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें रविवार को एक प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने नामांकन फॉर्म वापस लेते हुए मैदान से हट गये हैं। नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद बाजारों में सुरेश शर्मा को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। पहले से ही चर्चे के केंद्र में रही चुनाव प्रक्रिया के बीच नये घटनाक्रम को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं।
सुरेश शर्मा के मैदान से हटने का कारण लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि इन्होंने जितने बार भी चुनाव लड़ा, इनकी हर बार भारी मतों से हुई थी।
दूसरी ओर, चुनाव समिति के एक सदस्य पानमल नाहटा के चुनाव समिति से अपना त्यागपत्र देने से बाजारों में एवं समाजों के बीच विभिन्न प्रकार की अटकलें शुरू हो गई हैं। हालांकि पानमल नाहटा से नवभारत ने जब बात की तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि मैं त्यागपत्र जरूर दिया हूं, लेकिन इसके ऊपर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा।
गौरतलब है कि 1 अगस्त को कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है, जिसमें अब तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, संजय कुमार शर्मा, पवन जाजोदिया एवं पवन कुमार भावसिंहका।