भुवनेश्वर. राज्य में आठ कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. स्वस्थ होने वालो में से चार लोग जाजपुर जिले से हैं, जबकि भद्रक से दो तथा केन्दुझर व वालेश्वर जिले से 1-1 हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है.
राज्य में कुल पाजिटिव मामले 672 हुए
राज्य में और 48 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 672 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इससे पहले केन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी ने अपने यहां 13 लोगों को संक्रमित होने की ट्वीट पर सूचना दी थी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 48 लोगों में से गंजाम जिले में 12, बालेश्वर जिले में 12 , पुरी जिले में 10, भद्रक जिले में छह, नयागढ़ जिले में तीन, जाजपुर जिले में दो तथा सुंदरगढ़, कटक व देवगढ़ जिले में एक-एक पाजिटिव मामला सामने आया है.
राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के सभी 12 संक्रमित सुरत से लौटे थे तथा सभी संगरोध केन्द्रों में थे. इसी तरह पुरी जिले के 10, नयागढ़ जिले के तीन तथा जाजपुर जिले के दो लोग भी सूरत से लौटे थे तथा संगरोध केन्द्र में थे. सुंदरगढ़, कटक व देवगढ़ जिले में संक्रमित लोग अहमदाबाद से लौटे थे तथा संगरोध केन्द्र में थे.
इसी तरह भद्रक जिले के छह लोग पश्चिम बंगाल से लौटे थे तथा संगरोध केन्द्र में थे. बालेश्वर जिले के 12 लोगों में से सात पश्चिम बंगाल से लौटे थे, जबकि दो सूरत से लौटे थे. एक दिल्ली व एक महाराष्ट्र से लौटा था. एक व्यक्ति होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्ति से संक्रमित हुआ है.