भुवनेश्वर – छत्तीसगढ़ के साथ महानदी जल विवाद को लेकर दो कमेटियां गठित की गई थीं। इस जल विवाद के संबंध अभी तक की स्थिति क्या है, इस बारे में ओडिशा विधानसभा को अवगत कराया जाए। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने विधानसभा में यह मांग की। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि आम चुनाव से पूर्व सत्तारुढ़ बीजद का रुख केन्द्र सरकार के प्रति जैसा था, उसमें परिवर्तन हुआ है। चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजद केन्द्र सरकार के प्रति भेदभाव करने का आरोप लगातार लगाती आ रही थी। य़हां तक की सत्तारुढ़ पार्टी के विधायकों द्वारा विधानसभा को भी हंगामा कर स्थगित किया जाता था। छत्तीसगढ़ के साथ महानदी जल विवाद को लेकर भी सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक काफी मुखर थे, लेकिन अचानक उनके रुख में परिवर्तन आ गया है। महानदी में गैर मानसून समय में पानी की समस्या का मुद्दा अब सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक नहीं उठा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दो कमेटियों का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में भी एक कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन इस मुद्दे पर वर्तमान की स्थिति क्या है इसके बारे में सदन को अवगत नहीं कराया जा रहा है। इस कारण इस मामले की ताजा स्थिति को लेकर सरकार सदन को जानकारी दें।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …