-
शाश्वत मिश्र वित्त विभाग के प्रधान सचिव बने
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को 1999 बैच के आईएएस अधिकारी एनबीएस राजपूत को राज्यपाल रघुवर दास का प्रधान सचिव नियुक्त किया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए राजपूत शाश्वत मिश्र की जगह लेंगे, जिन्हें 10 जुलाई को वरिष्ठ स्तर पर पहले नौकरशाही फेरबदल में दो प्रमुख विभागों वित्त और ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में 1996 बैच के अधिकारी मिश्र को वित्त विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त करने का भी उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि वे ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में काम करना जारी रखेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
