-
मां का शव बरामद, बेटी की तलाश जारी
जयपुर। कोरापुट जिले के नारायणपाटणा में जंजावती नदी में एक गर्भवती महिला और उसकी 6 वर्षीय बेटी बह गईं। यह घटना शनिवार को हुई। रविवार को गर्भवती महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटी की तलाश जारी थी।
महिला की पहचान नारायणपाटणा थाना अंतर्गत डोकारी घाटी गांव के रामा तडिंगी की पत्नी मोती तडिंगी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि महिला अपनी एक बेटी के साथ शौच के लिए नदी पार करने का प्रयास कर रही थी, तभी यह घटना हुई। स्थानीय दमकल टीम और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शनिवार को दोनों का पता नहीं चल पाया।
इसके बाद आज रविवार को चलाये गये अभियान के दौरान ओड्राफ की टीम ने कोरापुट जिले के नारायणपाटणा ब्लॉक में नदी से शव बरामद किया, लेकिन बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ओड्राफ की टीम उसे खोजने के लिए अपनी खोज जारी रखी हुई है।
स्थानीय लोगों ने नदी के बांध पर कपड़े और चप्पल देखा था और उन्हें संदेह हुआ कि वे बह गए होंगे। इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम और ओड्राफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
