भुवनेश्वर। स्थानीय तेरापंथ भवन में मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय (26-27जुलाई) सावन मेला आज से शुरू हो गया। आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉ वेदुला रामलक्ष्मी, सहायक प्रोफेसर हिन्दी, कमलानेहरु कॉलेज भुवनेश्वर तथा सम्मानित अतिथि डॉ. स्मिता पाढ़ी, सीईओ,हाईटेक हॉस्पीटल, भुवनेश्वर ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मामस, भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष जूही अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, वीणा बिड़ला, प्रवीणा भण्डारी, सुधा खण्डेलवाल तथा निवर्तमान अध्यक्ष मामस, भुवनेश्वर नीलम अग्रवाल समेत कार्याकरिणी की अत्यधिक महिला सदस्य उपस्थित थीं।
जूही अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय सावन मेले में सावन मास के मुख्य त्यौहारों जैसेः राखी और तीज आदि को ध्यान में रखकर कुल 50 स्टॉल लगाये गये हैं, जहां पर काफी किफायती दर पर राखी, तीज की समस्त सामग्रियां तथा महिलाओं के लिए घरों की सजावटी सामग्रियां तथा प्रतिदिन उपयोग में आनेवाली सभी प्रकार की घरेलू सामग्रियां उपलब्ध हैं। मामस, भुवनेश्वर की सचिव शिवांगी गोयंका के अनुसार इस प्रकार का आयोजन मुख्यतः महिला स्वावलंबन तथा घरेलू तैयार सामग्रियों को बढ़ावा देने के लिए मामस द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। सच कहा जाय तो मेले में बच्चों और युवतियों की पोशाकों आदि की नुमाईश देखते ही बन रही थी।