-
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी स्थित भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के दो डिब्बे मास्टर कैंटीन और वाणी विहार स्क्वायर के बीच पटरी से उतर गये। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब ट्रेन कटक जा रही थी।
रेलवे ने एक बयान में कहा है कि जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। डिब्बों के पटरी से उतरने से मध्य और अप लाइन अप्रभावित रहा। इससे यात्री ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। इस घटना से कोचिंग ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के डीआरएम एचएस बाजवा ने कहा कि यह मूल रूप से भुवनेश्वर स्टेशन यार्ड में ही हुआ है। मालगाड़ी अनुगूल की ओर जा रही थी। दो वैगन पटरी से उतर गए।