भुवनेश्वर। केन्दुझर से सांसद अनंत नायक ने उत्तर ओडिशा विकास परिषद के गठन के लिए टास्क फोर्स बनाने के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के फैसले का स्वागत किया है। नायक ने आशा व्यक्त की कि इससे केन्दुझर सहित उत्तर ओडिशा के अन्य जिलों के विकास में मदद मिलेगी।
नायक ने टास्क फोर्स के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर ओडिशा विकास परिषद के गठन की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। इस क्षेत्र के जिलों का विकास इस परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में उन्हें नामित करने के लिए मुख्यमंत्री माझी को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय़ है कि मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्तर ओडिशा विकास परिषद के गठन के लिए टास्क फोर्स की घोषणा की थी। राज्य के आवास एवं शहरी विकास मंत्री डा कृष्णचंद्र महापात्र को इस टास्क फोर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। टास्क फोर्स में 8 सदस्य हैं। इन सदस्यों में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री श्री सूर्यबंशी सूरज, विधानसभा में भाजपा के उप मुख्य सचेतक तथा विधायक श्री गोबिंद चंद्र दास, बालेश्वर से सांसद श्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी, केंदुझर सांसद अनंत नायक, करंजिया से विधायक श्री पद्म चरण हाईबुरु, चंपुआ से विधायक सनातन महाकुड़, तेलकोई विधायक फकीर मोहन नाइक और बासुदेबपुर विधायक अशोक कुमार दास।