भुवनेश्वर। भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी को अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के एशिया प्रशांत समूह का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आईपीयू की कार्यकारी समिति ने उन्हें मनोनीत किया है। अपराजिता ने सोशल मीडिया पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संदेश का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में अपराजिता षाड़ंगी ने जिनेवा में आईपीयू असेंबली में भाग लिया था, जहां उन्होंने चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया था। वह आईपीयू की कार्यकारी समिति की सदस्य रही हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
