भुवनेश्वर। विधानसभा सत्र में के तीसरा दिन के प्रथमार्ध के हंगामे के भेंट चढ़ जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पार्टी के विधायक बाबू सिंह ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि प्रारंभ से हंगामा कर बीजद ने गलत परंपरा की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि बीजद सदन को चलाने नहीं दे रही है।
सिंह ने सवाल किया कि बीजद के विधायक आज जो बात कर रहे हैं उन्हें इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि माहांगा डबल मर्डर मामले में उन्होंने 13 नंबर आरोपित के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की थी।
उन्होंने कहा कि अनेक विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। उनकी इच्छा है कि वे अपने इलाके के समस्याओं को सदन में उठायेंगे व सरकार का ध्यान उस पर आकर्षित करेंगे, लेकिन बीजद उनको ऐसा करने का मौका नहीं दे रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।