-
कृषि मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने विधानसभा में दी जानकारी
भुवनेश्वर। उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि आजीविका और आय संवर्धन के लिए कृषक सहायता (कालिया) योजना के भविष्य पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। बीजद विधायक गौतम बुद्ध दास द्वारा योजना के भविष्य पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि कालिया योजना पर उच्चस्तरीय चर्चा चल रही है और योजना के भविष्य पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। दास ने अपने सवाल में पूछा था कि क्या वर्तमान भाजपा सरकार इस योजना के तहत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी या नहीं? यदि भाजपा की योजना इस योजना को जारी रखने की है, तो क्या सरकार ने सहायता बढ़ाने के लिए कोई निर्णय लिया है? यहां यह उल्लेख करना उचित है कि कालिया योजना के 45,67,000 से अधिक लाभार्थी हैं, जबकि राज्य में 29,73,980 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं।