Home / Odisha / ओडिशा विधानसभा में आज को पेश होगा बजट

ओडिशा विधानसभा में आज को पेश होगा बजट

  • वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन माझी पहली बार पेश करेंगे अपनी सरकार का बजट

  • इस बार बढ़ सकता है बजट का आकार

भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में कल वृहस्पतिवार को 2024-25 के लिए बजट पेश किया जाएगा। वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बजट पेश करेंगे। वह भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। इसलिए इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।

सूत्रों के अनुसार इस बार बजट का आकार बढ़ सकता है। पिछली नवीन पटनायक सरकार ने गत 8 फरवरी को 2.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। उस समय लोकसभा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तीन माह के लिए तत्कालीन सरकार ने 1 लाख 1 लाख 18 हजार रुपये का लेखानुदान पारित किया था।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जिन प्रमुख विषयों का उल्लेख किया है, उन्हें पूरा करना सरकार के लिए चुनौती होगी। इस बजट में भाजपा सरकार को चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में शामिल कई योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रावधान करना होगा।  इसमें धान प्रति क्विंटल 31 सौ रुपये पर खरीद करना तथा महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपये का वाउचर प्रदान करना प्रमुख होगा। इस कारण राज्य सरकार को बजट का आकार बढ़ाना पड़ सकता है।

सूत्रों के अनुसार इस बार बजट का आकार लगभग 40,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है। सूत्रों ने यह भी बताया कि सुभद्रा योजना के लिए करीब 30,000 करोड़ रुपये से 40,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है। इसी तरह धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए भी बजट में लगभग 8000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान की आवश्यकता होगी।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *