-
कहा-बजट में सभी वर्ग का रखा गया ख्याल
भुवनेश्वर। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, ओडिशा के महासचिव संजय लाठ ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम उद्योग जगत तथा सामाजिक संस्थाओं की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा का स्वागत करता हूं। सीतारमण ने मंगलवार को ओडिशा को देश में एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता की घोषणा की है। उन्होंने कहा ऐसा होने पर राज्य की अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे तथा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। पर्यटन क्षेत्र का अर्थव्यवस्था में एक बहुत बड़ा योगदान होता है। इसी तरह से कर में छूट के प्रावधान, मध्यम वर्ग के लिए घरों को लेकर ब्याज में छूट की घोषणा एक महत्व पूर्ण कदम है। सूर्य घर योजना और पहली बार नौकरी में पीएफ की घोषणा भी एक बड़ी पहल है। कुल मिलाकर बजट ठीक ठाक है। इसमें दूर की सोच है। मध्यम वर्ग, गरीब लोगों के लिए कुछ लाभ है। उद्योगजगत के लिए कुछ राहत है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
