-
शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ घर व दस लाख करोड़ के आवंटन का स्वागत
भुवनेश्वर। ओडिशा क्रेडाई के चेयरमैन डीएस त्रिपाठी ने केंद्रीय बजट को रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए लाभदायक करार है। उन्होंने कहा कि इस बजट से रीयल एस्टेट क्षेत्र को एक बार फिर ऊड़ान भरने का मौका मिलेगा। उन्होंने शहरी आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ घर और दस लाख करोड़ रुपये के आवंटन का भी स्वागत किया। इसके साथ ही पारदर्शी किराए के घर के बाजारों के लिए सक्षम नीतियां और नियमन तथा शहरी विकास के लिए 100 बड़े शहरों के लिए सेवाएं का भी स्वागत किया।
त्रिपाठी ने कहा कि स्ट्रीट मार्केट में स्वनिधि ने स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन को बदल दिया है। शहरी हाटों के लिए समर्थन भी एक नई दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्टाम्प ड्यूटी की दरों को कम करने के लिए राज्यों से आग्रह किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए शुल्क में कमी की गयी। उपरोक्त सभी प्रावधान योजनाबद्ध शहर के विकास को सुनिश्चित करेंगे और रीयल एस्टेट बाजार को बढ़ने में मदद करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
