Home / Odisha / मालकानगिरि में जलमग्न सड़कों और पुलों पर आवाजाही पर रोक

मालकानगिरि में जलमग्न सड़कों और पुलों पर आवाजाही पर रोक

  • विशेष राहत आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश

  • राज्य के पांच प्रखंडों में 100 मिमी से अधिक बारिश

भुवनेश्वर। ओडिशा के मालकानगिरि जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल हो गया है। निचले इलाकों की सड़कें और पुलें पानी में डूब गयीं हैं। हालात को देखते हुए राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने रविवार को मालकानगिरि के जिलाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने और पानी कम होने तक जलमग्न सड़कों और पुलों पर वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि ऐसे पुलों पर कोई आवाजाही न हो। यह आदेश किसी भी संभावित हादसे को रोकने के उद्देश्य से दिया गया है।

इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान नुआपड़ा में औसतन 96.1 मिमी बारिश हुई। इसके बाद सोनपुर में 73.6 मिमी और बौध में 66.5 मिमी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश अनुगूल जिले के आठमल्लिक ब्लॉक में 154.4 मिमी दर्ज की गई।

पांच ब्लॉक, अनुगूल जिले के आठमल्लिक, बरगढ़ जिले के पद्मपुर, बोडेन, नुआपड़ा जिले के सिनापाली, सोनपुर जिले के डुंगुरीपाली में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

हालात को देखते हुए एसआरसी ने मालकानगिरि कलेक्टर को निर्देश दिया है कि यदि आवश्यक हो तो निचले इलाकों से लोगों को निकाला जाए। इसके अलावा, पानी कम होने के बाद सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …