
भुवनेश्वर. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एमएसएमई के लिए पैकेज की घोषणा किये जाने का मुख्यंमंत्री नवीन पटनायक ने स्वागत किया है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से एमएसएमई क्षेत्र में आशा की किरण बंधी है. उहोंने कहा कि इससे एमएसएमई क्षेत्र में लाखों की संख्या में रोजगार का सृजन होगा. रोजगार व आर्थिक पुनर्वहाली के लिए इस पैकेज के जरिए कामगारों के समस्याओं का समाधान काफी हद तक हो सकेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
