भुवनेश्वर। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की जन शिकायत सुनवाई विधानसभा सत्र शुरू होने के कारण 22 जुलाई, सोमवार को बंद रहेगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में पोस्ट कर जानकारी दी है।
सामान्य प्रशासन एवं जन शिकायत विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया गया है। यह इस महीने में दूसरी बार जन सुनवाई बंद की गई है। इससे पहले पिछली बार 8 जुलाई को रथयात्रा की छुट्टी के कारण जन सुनवाई बंद की गई थी।
उल्लेखनीय है कि अनेक सालों तक राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा जन सुनवाई को बंद रखा गया था। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गत 1 जुलाई को जन सुनवाई फिर से शुरू की थी।