-
प्रार्थना सत्र के बाद करना होगा 10 मिनट का योगा
-
खड़े होकर किए जा सकने वाले योग आसनों का चयन
-
प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभाओं की होगी पहचान
भुवनेश्वर। ओडिशा में सभी स्कूलों में अब प्रार्थना सत्र के बाद योग सत्र आयोजित किया जायेगा तथा प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभाओं की पहचान की जायेगी। बताया गया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पढ़ाई में एकाग्रता को बेहतर बनाने के लिए स्कूल अपने-अपने स्कूलों में 10 मिनट का योग सत्र आयोजित करेंगे।
ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, प्रार्थना सत्र के बाद योग सत्र आयोजित किया जाएगा। सत्र के लिए खड़े होकर किए जा सकने वाले योग आसनों का चयन किया जाना है।
यह दिशा-निर्देश 6 मई को ओडिशा स्कूल और जनशिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में लिये गए निर्णयों के आधार पर जारी किए गए हैं।
इसी तरह, स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभाओं की पहचान करने का सुझाव दिया गया है। जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को किट मिलेगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम को कलिंगा स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।