-
जिला, ब्लॉक व मंडल समितियां, फ्रंट लाइन संगठन, विभाग और सभी प्रकोष्ठ भी भंग
-
रामचंद्र काडाम ओडिशा में कांग्रेस विधायक दल के नेता नियुक्त
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया है। जिला, ब्लॉक व मंडल समितियों, फ्रंट लाइन संगठन, विभागों और प्रकोष्ठ भी भंग किये गये हैं। इसके साथ ही रामचंद्र काडाम ओडिशा में कांग्रेस विधायक दल के नेता नियुक्त किये गये हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। बताया गया है कि अशोक दास को काग्रेस विधायक दल का उपनेता और सीएस राजन एक्का को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पीसीसी अध्यक्ष, उनके पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति सहित ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी तरह से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बयान में कहा गया है कि नये डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति होने तक मौजूदा डीसीसी अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। एआईसीसी ने जिला, ब्लॉक व मंडल समितियों, फ्रंट लाइन संगठन, विभागों और प्रकोष्ठों को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।