-
भारत को आत्मनिर्भरता की ओर लेने के लिए बड़ा कदम बताया
भुवनेश्वर. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एमएसएमई क्षेत्र के लिए की गई घोषणा का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया में कहा कि भारत को आत्मनिर्भरता की ओर लेने के लिए बड़ा कदम है. प्रधान ने कहा कि भारत सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को काफी महत्व दिया है.
इससे रोजगार भी बढ़ेंगे तथा देश की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के लिए तीन लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी के लोन की व्यवस्था से इस क्षेत्र कोबल मिलेगा. एमएसएमई के विस्तार में 50 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. ये सारे कदम देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करेंगे.