भुवनेश्वर. खुर्दा जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान किये जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. जिलाधिकारी सीतांशु राउत ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में दो टांगी प्रखंड के लेंडो पंचायत तथा कुहुडी पंचायत के हैं, जबकि एक बाणपुर प्रखंड के बाणपुर पंचायत का है. उन्होंने बताया कि तीनों को भुवनेश्वर स्थित कोविद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इन तीनं पंचाय़तों के संगरोध केन्द्रों के बाहर धारा-144 लगायी गयी है तथा लोगों को इसके आस-पास न जाने की सलाह दी गई है.
राज्य में 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. ये समस्त संक्रमित जाजपुर जिले के हैं. इस कारण राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है.
24 घंटों में हुआ 4394 नमूनों का परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 4394 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अभी तक राज्य में कुल 77150 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.