-
सामाजिक दूरियों का नहीं हो रहा है पालन
अमित मोदी, अनुगूल
तीसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने की ओर जा रहा है और चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए दिशा-निर्देश आने के संकेट प्रधानमंत्री ने दिये हैं. इन हालातों में फिलहाल अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर आती हुई दिखाई दे रही है. अनुगूल जिला लॉकडाउन के पहले दिन से ही ग्रीन जोन में था, लेकिन पहली बार 10 मई को कोरोना के 15 मरीजों की पुष्टि हुई. इस पर जिले में एक तरफ से घबड़ाहट का माहौल था. जिले में 15 मरीजों के बाद राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अनुगूल जिले को रेड जोन में दर्शाया गया है. ग्रीन जोन में मिलने बाली सारी सुविधाएं प्रशासन की तरफ से दी गई थी, पर 15 मरीजों की पुष्टि होने के बाद भी इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
इसके कारण अनुगूल शहर में बाजार में रौनक बरकरार है. मॉल, सिनेमा घर, पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के अलावा लगभग सारी दुकानें खुली हुईं हैं. रेड जोन अंतर्गत न खुलने वाली दुकानें जैसे ब्यूटी पार्लर, सैलून, पान दुकान, चाय की दुकानें आदि भी यहां खुली नजर आ रही हैं. बाजार खुले होने के कारण लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा बार-बार अपील किए जाने पर भी लोग सामाजिक दूरियां नहीं मना रहे हैं. हालांकि जिला पुलिस ने लॉकडाउन में अपने द्वारा की गई सारी कार्रवाइयों का ब्योरा प्रदान किया है.
जिला पुलिस द्वारा 17 मार्च से लेकर 13 मई तक क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 73 लोगों के नाम 23 मुकदमे दायर किए हैं. लाकडाउन नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में 1103 लोगों के खिलाफ 329 मामले दायर किए गए और 447 बाइक जब्त करने के साथ 60 दुकानों को सील किया गया है. कोरोना संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में जिले में पांच मुकदमे दायर किए गए हैं, जिनमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 22 अप्रैल से 13 मई तक मास्क न पहनने के आरोप में 3869 लोगों से 7,74,100 रुपये वसूले गये हैं. पुलिस द्वारा किए गए इतने मामलों के बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. इसके कारण सामाजिक दूरियां नहीं बन पा रही है. जानकार लोगों का कहना है कि अगर सामाजिक दूरियां नहीं रखी गयीं, तो आने वाले दिनों में अनुगूल में जल्द ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सैकड़ों के पार जा सकता है.