-
अब तक लौटकर आ चुके हैं 50 हजार से अधिक प्रवासी
-
रखने के लिए बनाये गये तीन हजार से ज्यादा क्वारेंटाइन सेंटर
-
अब तक दो स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं घर
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम में जिला में प्रवासियों के कारण कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना पाजिटिव पाये गये लोग ज्यादातर गुजरात या अन्य राज्यों से आये हुए हैं. बताया जाता है कि अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग बाहरी राज्यों के आ चुके हैं. प्रवासी लोगों को रखने के लिए जिले में तीन हजार से ज्यादा क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं.
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. अभी तक एक लाख प्रवासियों को लेकर तैयारियां पूरी हैं. इसके बाद बढ़ती संख्या के हिसाब तैयारियों बढ़ोतरी की जा रही है. जिला में अभी तक एक कोविद अस्पताल टाटा मेडिको काम रहा है. हालात को देखते हुए गंजाम जिले में और चार कोविद अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार, ये अस्पताल जिले के हिंजिलिकाटु, आस्का, भंजनगर, छतरपुर में बनाने की कवायद चल रही है.
ब्रह्मपुर में कल पहले दो कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. उनको जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांके, उपजिलाधिकारी सिंधे दत्तात्रेय भाउसाहेब और कोविद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा उमाशंकर मिश्र और प्रशासनिक अधिकारी संबित राउत समेत अन्य ने पुष्प प्रदान कर घर भेजा. साथ ही इन दोनों को घर में क्वारेंटाइन के तौर पर रहने को कहा.