-
इस चाबी को लेकर पहले बोला गया था झूठ – कानून मंत्री
भुवनेश्वर। डुप्लीकेट चाबी को लेकर पहले झूठ बोला गया था। राज्य सरकार द्वारा इसकी निश्चित तौर पर जांच करायी जायेगी। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि उस चाबी की बात किसने कही थी, क्यों कही थी और किसने कहलावाया था, इन सारे विषयों पर आगे जांच होगी। चाबी क्या थी और क्या नहीं थी, इस पर भी जांच होगी। गत सरकार में क्यों झूठ बोला गया था, इसकी भी जांच होगी।
मंत्री ने कहा कि रत्न भंडार को खोलना हमारी प्राथमिकता थी। सिर्फ ओडिशा ही नहीं, दुनियाभर से जगन्नाथ भक्तों ने इस पर संतोष व्यक्त किया है। हमने महाप्रभु का रत्न भंडार खोलने का निर्णय लिया। आभूषणों का डेटाबेस और स्थायी रूप से सूचीबद्ध किया जाएगा। आने वाले दिनों में सब कुछ एसओपी के आधार पर किया जाएगा।