-
कुल 17 सौ शिकायतों का किया गया था पंजीकरण
-
एक हजार शिकायतों की सुनवाई पूरी हुई
भुवनेश्वर। आज जनसुनवाई के दौरान कुल 17 सौ शिकायतों का पंजीकरण किया गया। इसमें से एक हजार शिकायतों की सुनवाई पूरी हुई है। रेवेन्यु डिविजनल कमिश्नर (आरडीसी) के स्तर पर शिकायतों की सुनवाई किये जाने की योजना बनायी जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज जनसुनवाई को लेकर पत्रकारों से बाचतीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव के साथ-साथ विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड, शहरी विकास मंत्री डा कृष्ण महापात्र व विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे। अनेक सालों की समस्याओं को लेकर लोग समाधान की उम्मीद में आ रहे हैं। इन समस्याओं के निराकारण के लिए विभागों को बता दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री 16 सालों से लोगों की शिकायत नहीं सुन रहे थे। लोग कह रहे हैं कि उन्हें बार-बार दौडना पड़ रहा था। हमारी सरकार लोगों को न्याय देने लिए प्रयास कर रही है। लोगों को जिले स्तर पर कैसे न्याय मिल पायेगा तथा उनकी शिकायतों का निस्तारण हो सकेगा, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।