-
मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय रेत कला चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उनकी प्रशंसा की
-
भविष्य में सफलता तथा प्रसिद्धि की और भी ऊंचाइयों को छूने की कामना की
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेत कला चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रसिद्ध बालुका कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक को सम्मानित किया।
माझी ने संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज की मौजूदगी में पटनायक को उनके भुवनेश्वर स्थित आवास पर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने पटनायक की असाधारण प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे न केवल उन्हें व्यक्तिगत पहचान मिली है, बल्कि ओडिशा को भी गौरवान्वित किया है। वह एक चमकता सितारा हैं और ओडिशा तथा देश दोनों के लिए गौरव का स्रोत हैं।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की भरमार के साथ पटनायक रेत कला की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पटनायक भविष्य में सफलता और प्रसिद्धि की और भी ऊंचाइयों को छुएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
