-
औपचारिक घोषणा 21 जुलाई को
भुवनेश्वर। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता समीर डे ओडिशा फुटबॉल एसोसिएशन (एफएओ) के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि राइजिंग स्टूडेंट क्लब ने इस पद के लिए पूर्व मंत्री का नाम आगे बढ़ाया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी, जब एफएओ के पदाधिकारियों का चुनाव होना है। आशीर्वाद बेहरा सचिव बने रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को देवाशीष सामंतराय ने एफएओ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एफएओ सचिव को लिखे पत्र में कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम और व्यक्तिगत व्यस्तताओं के कारण मैं एफएओ के अध्यक्ष पद को न्याय नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं और मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में एसोसिएशन ओडिशा में फुटबॉल को बढ़ावा देने में काम करेगी।
सामंतराय ने कटक के राधारमण क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछले दो कार्यकाल लगातार जीते थे। हालांकि, इस बार क्लब ने उनका नाम नहीं भेजा। हाल ही में हुए चुनावों के बाद राज्य में राजनीतिक परिदृश्य में आए बदलाव के बीच बीजद नेताओं की अगुआई वाले खेल संगठनों में बदलाव की उम्मीद थी।
सूत्रों ने यह भी कहा कि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के अध्यक्ष प्रणव प्रकाश दास भी इस्तीफा दे सकते हैं। आशीर्वाद बेहरा के बेटे संजय बेहरा ओसीए के सचिव हैं। इसे अंदरूनी राजनीति का नतीजा माना जा रहा है, क्योंकि आम चुनावों के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर दास और संजय के बीच समीकरण खराब हो गए थे।
संजय जहां कटक-बारबाटी सीट से बीजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, वहीं पार्टी ने प्रकाश बेहरा को मैदान में उतारा, जो मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे।