-
मंत्रियों के बयान को लेकर हमला बोला
-
कहा-महाप्रभु ओड़िया अस्मिता के हैं प्रतीक
-
इस घटना ने विश्वभर में जगन्नाथजी के भक्तों को व्यथित किया
भुवनेश्वर। श्रीगुंडिचा मंदिर पहुंचने के बाद रथ से अढ़प मंडप जाते समय पहंडी के दौरान भगवान बलभद्र के गिर जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चिंता व्यक्त की है तथा मंत्रियों के दिये बयान को लेकर हमला बोला है। पटनायक ने मुख्यमंत्री मोहन माझी को पत्र लिखकर अपनी चिंता जतायी और इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कदम उठाना चाहिए, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि इस वर्ष बलभद्र जी को अढ़प मंडप को ले आते समय जो घटना घटी उससे दुनियाभर के जगन्नाथ प्रेमियों को गहरा दुःख पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि मैं भी इस घटना से बहुत दुःखी हूं। महाप्रभु ओड़िया अस्मिता के प्रतीक हैं। जो घटना घटी वह दृश्य बहुत हृदय विदारक था। रथयात्रा के हजारों साल की परंपरा में ऐसी घटना कभी नहीं घटी थी। अपनी आंखों से देखकर भी उन्हें ऐसी घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था।
पत्र में पटनायक ने आगे लिखा है कि ऐसे संवेदनशील विषय पर राज्य मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों की हल्की टिप्पणियों ने जगन्नाथ प्रेमियों का दुख दोगुना कर दिया है। भक्त की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई। सरकार का ऐसा रुख भी जगन्नाथ प्रेमियों को आश्वस्त नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कदम उठाना चाहिए, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।