Home / Odisha / नौकरशाही में पहली बार बड़ा फेरबदल

नौकरशाही में पहली बार बड़ा फेरबदल

  • जी मथिवाथनन को गोपबंधु प्रशासन अकादमी के प्रशिक्षण समन्वय के महानिदेशक की जिम्मेदारी

भुवनेश्वर। राज्य में मोहन चरण माझी की सरकार ने नौकरशाही में पहली बार एक बड़ा फेरबदल किया है। चुनावों के चर्चे में रहे जी मथिवाथनन को गोपबंधु प्रशासन अकादमी के प्रशिक्षण समन्वय के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल को इडको, भुवनेश्वर के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह जानकारी बुधवार को राज्य सरकार की एक अधिसूचना में दी गयी है। इसमें बताया गया है कि इडको के चेयरमैन के रूप में आईएएस हेमंत शर्मा की अतिरिक्त नियुक्ति, धल के पदभार ग्रहण करने पर समाप्त हो जाएगी।

सुरेंद्र कुमार, आईएएस (आरआर-1993), जीए और पीजी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जिन्हें पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, को संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में जारी रखने की अनुमति दी गई है। परिणामस्वरूप, कुमार के पदभार ग्रहण करने पर संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में आईएएस जी मथिवाथनन की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

जी मथिवाथनन को गोपबंधु प्रशासन अकादमी के प्रशिक्षण समन्वय के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। मथिवाथनन के पदभार ग्रहण करने पर गोपबंधु प्रशासन अकादमी, भुवनेश्वर के प्रशिक्षण समन्वय के महानिदेशक के रूप में अनु गर्ग की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

हेमंत शर्मा, आईएएस (आरआर-1995) को उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव, इपिकॉल के चेयरमैन के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ एमएस एमई विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार बनाए रखने की अनुमति दी गई है। शर्मा के पदभार ग्रहण करने पर एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में शाश्वत मिश्र की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

शाश्वत मिश्र, आईएएस (आरआर-1996) को राज्यपाल के प्रमुख सचिव, ओएसएसएससी के चेयरमैन के अतिरिक्त प्रभार के साथ, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव और ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार बनाए रखने की अनुमति दी गई है। मिश्र के पदभार ग्रहण करने पर विशाल कुमार देव की ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

उषा पाढ़ी, आईएएस (आरआर-1996) को एसडी एंड टीई विभाग की प्रमुख सचिव, सी एंड टी विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार के साथ, आवास और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार बनाए रखने की अनुमति दी गई है।

विशाल कुमार देव, आईएएस (आरआर-1996), वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, ग्रिडको के चेयरमैन और ई एंड आईटी विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार के साथ ई एंड आईटी विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किए गए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें ओएफडीसी के चेयरमैन के रूप में अतिरिक्त प्रभार बनाए रखने की अनुमति है।

आईएएस भास्कर ज्योति शर्मा, आयुक्त, भूमि अभिलेख और निपटान, ओडिशा को खेल और वाईएस विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। शर्मा के पदभार ग्रहण करने पर खेल और वाईएस विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में आर विनील कृष्णा की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी। आर विनील कृष्णा को आयुक्त, भूमि अभिलेख और निपटान, ओडिशा के रूप में नियुक्त किया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *