-
गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की
पुरी। पुरी गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने मंगलवार को भगवान बलभद्र के साथ हुई दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुरी गजपति महाराज ने कहा कि सभी ने तस्वीरें देखी हैं और इससे दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हमने पहले कभी ऐसी तस्वीरें नहीं देखी थीं। गजपति महाराज ने कहा कि प्रशासन निश्चित रूप से मामले की विस्तृत जांच करेगा। आज प्रबंध समिति की बैठक में प्रशासन और सेवकों द्वारा उचित कदम उठाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुरी नरेश ने आगे बताया कि इस घटना से सेवकों को सबक मिला है और वे सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पहंडी और रथों पर अतिरिक्त सेवायतों जैसे कुछ मुद्दे हैं। इस संबंध में आज प्रबंध समिति की बैठक में चर्चा हुई और इस पहलू पर उचित निर्णय लिया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने बताया कि आज प्रबंध समिति की बैठक हुई और सभी सदस्यों ने आदप मंडप बिजे पहांडी के दौरान कल हुई दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कल की पहंडी सहित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा और ड्रोन व अन्य सहित सभी वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी। दृश्यों से यह पता लगाया जाएगा कि कौन-कौन लोग मौजूद थे और सभी नामित लोग मौजूद थे या नहीं।
समिति के बारे में अधिक जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि इसमें एडीएम, एक प्रशासक (विकास) और एक उप अधीक्षक रैंक का अधिकारी शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि समिति को नीलाद्री बिजे के पूरा होने के 10 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
