-
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हटेगा अवैध कब्जा
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सोमवार को जिला कलेक्टरों को राज्यभर में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा है कि सरकारी भूमि का उपयोग विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए होता है। अवैध अतिक्रमण के कारण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, इसलिए ऐसे अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाना चाहिए। उन्होंने जिला कलेक्टरों को सभी अतिक्रमण हटाने के बाद उचित साइनबोर्ड और बाड़ लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
पूर्व में जारी हुआ था निर्देश
इससे पहले, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण का वास्तविक सर्वेक्षण करने और मौजूदा नियमों के अनुसार उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। पत्र में कलेक्टरों को प्राप्त धनराशि का उपयोग कर सरकारी भूमि की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने और साइनबोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
