Home / Odisha / रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

  • 4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

  • स्वास्थ्य मंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रथयात्रा के दौरान भीड़ के कारण बलांगीर के संईतला के भक्त ललित बागर्ती की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा सद्गति की कामना की। उन्होंने अन्य घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने बलांगीर जिले के संइताला ब्लॉक के ललित बागर्ती की मौत होने के बाद शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्बें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। महालिंग ने अमर आत्मा की मुक्ति के लिए महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना की है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …