भुवनेश्वर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शनिवार को चार दिवसीय ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचीं। वायु सेना के विशेष विमान से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्यपाल रघुवर दास व मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनका स्वागत किया। चार दिवसीय प्रवास के दौरान अनेक कार्यकमों में वह शामिल होंगी।
भुवनेषश्वर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शामिल हुई। रात को वह राजभवन में रुकेंगी। 7 जुलाई को राष्ट्रपति पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा देखेंगी।
8 जुलाई को राष्ट्रपति उदयगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी। साथ ही विभूति कानूनगो कला व शिल्प महाविद्यालय और उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति भुवनेश्वर के निकट हरिदमदा गांव में ब्रह्माकुमारीज के डिवाइन रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन करेंगी और ‘स्थायित्व के लिए जीवनशैली’ अभियान की शुरुआत करेंगी।
9 जुलाई को राष्ट्रपति भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के 13वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		