-
कहा-प्रत्येक सदस्य को चुनाव लड़ने का है अधिकार
-
समाज हित में होना चाहिए संविधान में संशोधन, ना कि तोड़ने के लिए
कटक। कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गरमाए माहौल के बीच पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने लोगों से भाईचारे की गरिमा बनाये रखने की अपील की तथा सोशल मीडिया में दिये जा रहे संदेशों में शब्दों की शालीनता बनाये रखने का आग्रह किया।
कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव को लेकर मतभेद एवं आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। उन्होंने इसे बंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आए दिन खबरों में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है, जो समाज के हित के लिए कदापि ठीक नहीं है।
पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज का स्लोगन है सबका साथ-समाज का विकास, लेकिन आज जो स्थिति उत्पन्न हो गई है, उससे समाज का विकास नहीं, बल्कि समाज विनाश के कगार पर खड़ा दिख रहा है।
उम्मीदवारों की योग्यता को लेकर चल रही चर्चाओं पर खंडेलवाल ने कहा कि समाज का चुनाव लड़ने का अधिकार सभी सम्मानित सदस्यों का है, अगर कोई सिर्फ अपना राज कायम करना चाहता है, वह कदापि नहीं होगा। आज कटक मारवाड़ी समाज की जो स्थिति बन गई है, उससे समाज की किरकिरी हो रही है। इतना ही नहीं, दूसरा समाज भी प्रभावित हो रहा है।
विजय खंडेलवाल ने कहा कि अभी समय है, लोग संभल जाए तो पूर्व की तरह कटक मारवाड़ी समाज की छवि बनी रहेगी।
संविधान में छेड़छाड़ गैरकानूनी
उन्होंने कहा कि संविधान में छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है। इस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए कटक मारवाड़ी समाज का चुनाव (2024-26) का निष्पक्ष हो और जो भी प्रत्याशी जीतकर आता है, उसका पूरे समाज की ओर से स्वागत हो।
उन्होंने कहा कि अगर संविधान में कोई बदलाव समाज हित के लिए किया जाता है, तो बहुत अच्छा है और अगर संविधान में बदलाव से समाज टूटता है, तो ऐसे बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।