-
तस्करी से बचाये गये और दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों की होगी देखभाल
भुवनेश्वर। मवेशियों को तस्करी से बचाने और दुर्घटनाओं का सामना करने वालों की देखभाल के लिए ओडिशा सरकार ने करीब 200 गोशालाएं खोलने का फैसला किया है।
मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने कहा कि सरकार मवेशियों की तस्करी से सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम राज्य से मवेशियों की तस्करी रोकने के लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं। हमारी योजना के अनुसार, गायों और दुधारू पशुओं की तस्करी दूसरे राज्यों में करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूमते समय दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मवेशियों को समय पर चिकित्सा सहायता देने के लिए मोबाइल अस्पताल शुरू किए जाएंगे। दुर्घटनाओं में घायल हुए मवेशियों और तस्करी के दौरान बचाए गए मवेशियों की देखभाल राज्य भर में खोली जाने वाली करीब 200 गोशालाओं में की जाएगी। मत्स्य पालन क्षेत्र के बारे में मंत्री ने कहा कि मछुआरों की उत्पादकता बढ़ाने में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार रणनीतिक स्थानों पर मछुआरों के लिए कोल्ड स्टोरेज खोलने की भी योजना बना रही है।