भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन प्राणी उद्यान में एक बाघिन सारा की आज मौत हो गई है। सारा की आज सुबह 4.42 बजे मौत हुई है। नंदनकानन प्राणी उद्यान में पिछले 2009 में आने वाली सारा की आयु 18 साल एक माह थी।
नंदनकानन प्राणी उद्यान प्रशासन द्वारा य़ह जानकारी दी गई है। सारा अधिक आयु के कारण होने वाले बिमारियों से पीड़ित बतायी जा रही है। कुछ दिनों से सारा ठीक से भोजन नहीं कर रही थी।
अदला-बदली कार्यक्रम में भोपाल के चिड़ियाखाना से 2009 में सारा को नंदनकानन लाया गया था। इसके बदले नंदनकानन से एक सफेद बाघ दिया गया था। सारा की मौत के बाद नंदनकानन प्राणी उद्यान में बाघों की संख्या घटकर 26 हो गई है।