-
विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं को मानसिक स्थिति को सुदृढ करने के लिए दी जाएगी सलाह
भुवनेश्वर. कोविद-19 के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मानसिक स्थिति को दृढ़ करने के उद्द्श्य से ओडिशा के कोरापुट के केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया हेलपलाइन भरोसा का केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने विमोचन किया. वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के लोकसेवा भवन में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहु भी उपस्थित थे.
डा निशंक ने कहा कि यह हेल्पलाइन छात्र–छात्राओं को मानसिक तनाव से दूर करने में सहयोग प्रदान करेगा. उल्लेखनीय है कि इस हेल्पलाइन नंबर 08046801010 है. इस हेल्पलाइन को ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोरापुट व एसोसिएशन आफ हेल्थ साइकलोजिस्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है. ओडिशा के समस्त विश्वविद्यालयों को आन लाइन के जरिये मानसिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा आत्म विश्वास को बढ़ाने में काउनसिलिंग की जाएगी.
लोकार्पण के समय केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर व सचिव तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति वेबेक्स के जरिये जुड़े थे.