-
एक महीने के अंदर खुले नाले पर लगेगा स्लैब- बीएमसी कमिश्नर
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर शहर में खुले पड़े नालों में आगामी एक माह के अंदर स्लैब लगाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर नालों की बैरिकेडिंग का काम पूरा हो जाएगा। यह जानकारी बीएमसी कमिश्नर राजेश प्रभाकर पाटिल ने दी।
उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर शहर में कुल 1800 किमी लंबे नाले हैं। उसमें से 1380 किमी नाले बीएमसी के अधीन हैं। इसमें 27 किमी खुले नाले हैं, जिन पर स्लैब नहीं हैं। खुले ड्रेन की पहचान कर ली गई है। स्लैब लगाने का काम युद्धकालीन स्तर पर किया जाएग। कुछ स्थानों पर नाले पर अतिक्रमण है। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक कर अतिक्रमण हटाने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। बैरिकेडिंग के लिए 34 स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार दोपहर को भारी बारिश के कारण भुवनेश्वर में यूनिट-3 मस्जिद कॉलोनी के पास खुले ड्रेन में बह जाने के कारण 8 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई थी। इसके बाद शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्णचंद्र महापात्र ने घटनास्थल का दौरा किया था। इस अवसर पर उन्होंने घटनास्थल को देखने व स्थानीय लोगों से बातचीत करने के साथ साथ यह ड्रेन खुला क्यों था, इस संबंध में रिपोर्ट बीएमसी कमिश्नर को निर्देश दिया था। इस दोरान उन्होंनें पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि खुले ड्रेनों में स्लैब लगाया जाएगा। जहां स्लैब लगाया नहीं जा पायेगा, वहां बैरिकेडिंग की जाएगी।