नई दिल्ली/भुवनेश्वर। संबलपुर लोकसभा सीट से चुने गए और मोदी सरकार के तीसरे पारी में शिक्षा मंत्री का पदभार संभालने वाले धर्मेंद्र प्रधान तथा सुंदरगढ़ से सांसद तथा केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने आज लोकसभा भवन में सांसद के रूप में शपथ ली।
प्रोटेम अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले सांसद भर्तृहरि महताब ने केंद्रीय मंत्री प्रधान व जुएल ओराम सहित नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई। धर्मेन्द्र प्रधान व जुएल ओराम ने ओड़िया भाषा में शपथ ली।
शपथ लेने के बाद प्रधान ने ‘एक्स’ में बताया कि ‘मैं 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं हमेशा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा और अपनी सर्वोत्तम क्षमता से समाज की सेवा करूंगा।