Home / Odisha / मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर रथयात्रा पर भक्तों सेवा की तैयारी में जुटी

मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर रथयात्रा पर भक्तों सेवा की तैयारी में जुटी

  • कार्याकरिणी की अहम बैठक आयोजित

भुवनेश्वर। मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरी में महाप्रभु की रथयात्रा के दिन 7 जुलाई को आनेवाले लगभग 40 हजार भक्तों की सेवा की तैयारी में जुट गयी है। इसे लेकर देवस्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर कल शाम में स्थानीय मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आयोजित हुई। इस दौरान रथयात्रा में आनेवाले लगभग 40 हजार जगन्नाथ भक्तों के लिए अल्पाहार, भोजन, शीतल जल आदि की सेवा की व्यवस्था तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी है।

बैठक में स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष संजय लाठ ने विगत होली बंधुमिलन में समस्त दानदाताओं तथा सभी के पूर्ण सहयोग के लिए अपनी ओर से तथा सोसाइटी की ओर से आभार जताया। उन्होंने कार्याकरिणी से यह भी अपील की कि पुरी में आगामी रथयात्रा के दिन 7 जुलाई को आगत जगन्नाथ भक्त सेवा हेतु सभी खुले दिल से सहयोग करें। संस्था के कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने विगत वर्ष के होली बंधुमिलन तथा रथयात्रा सेवा के आय-व्यय की जानकारी दी। विगत होली कमेटी के चेयरमैन चेतन टेकरीवाल के कुशल नेतृत्व में सफल आयोजन के लिए सभी ने करतल ध्वनियों के साथ उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चेतन टेकरीवाल ने बताया कि वह कामयाबी सामूहिक दायित्व का प्रतिफल रहा। बैठक में रथयात्रा के दिन भक्तों की सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के अंत में महासचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Share this news

About desk

Check Also

2030 तक 7.5 गीगावाट सौर ऊर्जा लक्ष्य पर नजर

ओडिशा सोलर इन्वेस्टर कॉन्क्लेव: डेवलपर्स, उपभोक्ताओं और सरकार का संगम भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार अक्षय ऊर्जा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *