ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के छत्रपुर के पास आर्यपल्ली समुद्र में नहाते समय बुधवार को एक युवक लापता हो गया। लापता युवक की पहचान आर्यपल्ली गांव के हेमनसेन बेहरा के रूप में हुई है।
बताया गया है कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ समुद्र में नहा रहा था, तभी तेज बहाव ने उसे बहा दिया। वह मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन उसके दोस्त उसे बचाने में नाकाम रहे। कुछ ही सेकेंड में वह समुद्र में डूब गया। बाद में अग्निशमन सेवा कर्मियों, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओड्राफ) की टीम और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन रात तक उसका पता नहीं चल सका। सूचना मिलने पर छत्रपुर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मौके पर पहुंचे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
