ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पोलसारा थाना अंतर्गत रांडी गांव के पास धनेई बांध से एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जोकाबांधा गांव की अनुछाया डाकुआ के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने उसका शव बांध में तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, अनुछाया अपनी बेटी से मिलने के लिए घर से निकली थी। शाम तक अनुछाया अपनी बेटी के घर नहीं पहुंची, तो अनुछाया के परिवार वालों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने उसकी तलाश की। आशंका है कि बांध में पानी पीते समय वह फिसल गई होगी। इस बीच पुलिस ने अनुछाया की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।