कटक। पर्ल संगिनी एवं लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर रेड क्रास ब्लड बैंक कटक में लायन पर्ल प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में जन सेवा के लिए शीतल पेयजल मशीन की स्थापना की गयी। इस दौरान उपस्थित जनसाधारण एवं रक्त दाताओं के बीच लीची जूस वितरित किया गया। इस पेयजल केन्द्र का उद्घाटन सेंट्रल रेड क्रास ब्लड बैंक के निदेशख डॉ चन्द्रिका प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर विशेष कर ओडिशा मो परिवार कटक कॉर्डिनेटर डॉ रंजन बिस्वाल, संदीप रथ, विश्वरंजन साहू, पर्ल सचिव किरण चौधरी, सह-सचिव रश्मि मित्तल, पर्ल कॉर्डिनेटर सन्तोष चाण्डक, लायन डिस्ट्रिक्ट रीजन चेयरपर्सन लायन दीपक चौधरी, मशीन दानदाता परिवार की ओर से ऊषा चांडक, पुनीत चांडक व अन्य उपस्थित रहे।
पर्ल सचिव किरण चौधरी ने बताया कि इस पेयजल मशीन की स्थापना स्वर्गीय भंवरलाल चांडक व इंदिरा देवी चांडक की स्मृति में कैलाश चांडक व ऊषाजी चांडक के सौजन्य से की गयी।
रेड क्रास ब्लड बैंक परिसर में आज विश्व रक्त दान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्पत्ति मोड़ा के साथ पर्ल सदस्यों को सम्मानित किया गया।