-
पुलिस ने तलवार की बरामद, आरोपी फरार
मयूरभंज। मयूरभंज जिले के रसगोविंदपुर थाना क्षेत्र के नलगाजा गांव में रविवार को एक व्यक्ति ने जमीन संबंधी विवाद में अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी अरुण महाना ने अपने घर की सीमा को लेकर हुए विवाद के चलते अपने छोटे भाई जयंत महाना को मौत के घाट उतारा।
सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र महाना के दोनों बेटे अरुण और जयंत के बीच लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा था। इसके कारण कभी-कभी कहासुनी भी हो जाती थी।
इसी बीच रविवार सुबह 8 बजे जयंत अपने घर की सीमा पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा था। तभी दोनों भाइयों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्साए अरुण ने तलवार से जयंत की गर्दन पर लगातार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रसगोविंदपुर थाना प्रभारी सुकांत कोरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच, आरोपी अरुण हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
