Home / Odisha / कोरापुट जिले में भूस्खलन में तीन महिलाओं की मौत

कोरापुट जिले में भूस्खलन में तीन महिलाओं की मौत

  • मूरम खोदने के दौरान हुआ हादसा

  • कई अन्य बाल-बाल बचे

कोरापुट। कोरापुट जिले के कोलाब बांध के पास रज त्योहार मनाते समय माटीखाला मूरम पहाड़ी में हुए भूस्खलन में तीन महिलाओं की मौत हो गई। भूस्खलन में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान पूर्णी जानी, सनमती जानी और चंपा बड़नायक के रूप में हुई है। बताया गया है कि तीनों महिलाएं सलमांगुड़ा गांव की निवासी थीं और अपने परिवार की मदद के लिए मूरम खोदने गई थीं।

शनिवार को सलमांगुड़ा गांव के लगभग 10 लोग माटीखाला पहाड़ी पर मूरम खोदने गए थे। इसी दौरान अचानक आए भूस्खलन ने तीन महिलाओं की जान ले ली, जबकि अन्य लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और लोग गहरे सदमे में हैं।

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ टीम, अग्निशमन दल, उप-संग्राहक और स्थानीय विधायक तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। खनन, वन विभाग और तहसील अधिकारियों ने भी बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोरापुट टाउन पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।

Share this news

About desk

Check Also

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना

भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *