-
कहा- चिंता की कोई बात नहीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शनिवार को बताया कि नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन जल्द ही किया जाएगा। मोहन माझी के शपथ ग्रहण समारोह के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रियों के विभागों के आवंटन में देरी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
12 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था था तथा कैबिनेट में ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी के साथ कुल 15 मंत्रियों को शामिल किया गया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता केवी सिंहदेव और प्रभाती परिडा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को कैबिनेट में जगह मिली है, जबकि पांच ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। सीएम मोहन माझी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि विभागों का आवंटन जल्द ही किया जाएगा। चर्चा है कि भाजपा सावधानी से कदम उठा रही है, क्योंकि कई पहली बार मंत्री बने हैं। इसलिए विभागों के आवंटन से पहले विस्तृत आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा मंत्री पद हासिल करने में विफल रहने वाले कुछ भाजपा सदस्यों में नाराजगी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐसे नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि छह पद अभी भी रिक्त हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
