-
मृतकों की संख्या तीन हुई, कुल पाजिटिव मामले 352 हुए
-
गंजाम में 29, बालेश्वर में 15, मयूरभंज में एक और अनुगूल में 13 मरीज मिले
-
शुक्रवार को क्वारेंटाइन सेंटर में मिला था पाजिटिव
ब्रह्मपुर/भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के कहर से गंजाम में एक और मरीज की मौत हो गयी है, जबकि आज 58 नये मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है, जबकि पाजिटिव मरीजों की संख्या 352 हो चुकी है. सूत्रों ने बताया कि मृतक 49 साल वृद्ध है. यह गंजाम जिला के एक क्वारेंटाइन सेंटर में मृत पाया गया था. यह सूरत से लौटकर आया था. वह ट्रेन से सूरत से आया था तथा उसे पोलासरा प्रखंड में ढुंकापड़ा हाई स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहीं पर शुक्रवार को उसको मृत पाया गया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
आज गंजाम में 29, बालेश्वर में 15, मयूरभंज में एक और अनुगूल में 13 मरीज मिले हैं. राज्य में कल 24 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से गंजाम जिले के 18, मयूरभंज जिले के तीन तथा सुंदरगढ़ व भद्रक व नयागढ़ जिले के 1-1 हैं. नयागढ़ जिले में पहली बार कोई कोरोना संक्रमित पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.