भुवनेश्वर। रणपुर से भाजपा विधायक सुरमा पाढ़ी विधानसभा की अध्यक्ष होंगी। भाजपा ने उनके नाम की घोषणा की है। विधानसभा अध्यक्ष के रुप में घोषणा के बाद पाढ़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विकसित भारत व विकसित ओडिशा के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है। ओडिशा को समृद्ध बनाने के लिए राज्य़ सरकार कार्य करेगी। ओडिशा के विकास धारा को आगे लेने के लिए वह कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन को चलाना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, लेकिन वह इस कार्य को करने के लिए तैय़ार हैं।
उल्लेखनीय है कि पाढ़ी बीजद–भाजपा गठबंधन सरकार में सहकारिता मंत्री के तौर पर कार्य कर चुकी हें। इस बार वह नयागढ़ जिले के रणपुर से विधायक चुनी गई हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
